ePaper

शिव को गुरु मान दैनिक शिव चर्चा करें

3 Jul, 2017 10:38 am
विज्ञापन
शिव को गुरु मान दैनिक शिव चर्चा करें

शिव गुरु महोत्सव का आयोजन गढ़वा : विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन रविवार को स्थानीय उत्सव गार्डेन कचहरी रोड में किया गया़ इसमें भगवान शिव को गुरु के रूप में भी स्वीकार करने की बात कही गयी़ मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार के सदस्य अविनाश देव ने श्रद्धालुओं […]

विज्ञापन
शिव गुरु महोत्सव का आयोजन
गढ़वा : विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन रविवार को स्थानीय उत्सव गार्डेन कचहरी रोड में किया गया़ इसमें भगवान शिव को गुरु के रूप में भी स्वीकार करने की बात कही गयी़ मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार के सदस्य अविनाश देव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव की शिष्यता स्वीकार करना एक नयी मनुष्यता का जन्म है़
शिव को गुरु बनाये और दैनिक शिवचर्चा करें. उन्होंने कहा कि भजन-कीर्तन करने के साथ-साथ समाज के बुराइयों को भी त्यागने की जरूरत है़ श्री देव ने दहेज प्रथा को समाप्त कर नया समाज बनाने की अपील की़ इस मौके पर शिव शिष्य परिवार के ओंकार तिवारी ने कहा कि भगवान शिव हम सबके गुरु है़ इनकी दैनिक स्तुति करने से जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है़ लेकिन आज समाज के पश्चिमीकरण की वजह से लोग अपनी संस्कृति को भुलते जा रहे हैं. जबकि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में सबसे भव्य है़
इस अवसर पर पलामू से पहुंचे शिव शिष्य आमोद सिंह ने कहा कि शिव की स्तुति व भजन काफी सरल है़ इसे कभी भी, कहीं भी दोहराया जा सकता है़ इससे हमें संकटों से मुक्ति मिलती है़
दिनभर चले कार्यक्रम के दौरान भगवान शिष्य से संबंधित कई भजन व प्रसंग प्रस्तुत किये गये़ संत मरियम स्कूल से पहुंचे बच्चों ने भजन-कीर्तन व गायन प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति विभोर किया़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रामप्रवेश कुशवाहा, रणवीर कुशवाहा, अशोक प्रसाद, मुरली श्याम सोनी, विरेंद्र प्रसाद, सुभाष केसरी, बीएसकेडी के निदेशक संजय सोनी, घरन मेहता, अमित सोनी, योगेंद सोनी, फेगु पाल, संतोष गोस्वामी, यमुना राम, शोभा देवी, शीला देवी, सरस्वती देवी, सरिता देवी, ऊषा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar