Advertisement
लेवी मांगने आया नक्सली पकड़ाया
मेराल : पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जेपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र उरांव उर्फ विक्रम सिंह को लेवी की राशि मांगने के दौरान दबोच लिया है़ उसके पास से 315 बोर का लोडेड पिस्तौल, दो गोली, दो मोबाइल सेट, चार सिम तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है़ इस संबंध में मेराल थाना […]
मेराल : पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जेपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र उरांव उर्फ विक्रम सिंह को लेवी की राशि मांगने के दौरान दबोच लिया है़ उसके पास से 315 बोर का लोडेड पिस्तौल, दो गोली, दो मोबाइल सेट, चार सिम तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है़
इस संबंध में मेराल थाना प्रभारी करुणा शंकर दुबे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन जेपीसी ने मोबाइल नंबर 9430199921 से ईंट भट्ठा मालिक सह मुखिया कइल साव सहित अन्य ईंट-भट्ठा व क्रसर व्यवसायियों से एक-एक लाख रुपये बतौर लेवी दो सप्ताह से मांग की जा रही है़ नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस क्रम में क्रसर पर मुंशी कामेश्वर ठाकुर से मारपीट भी की गयी थी़
थाना प्रभारी ने बताया कि वह नक्सली इस तरह की कई अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका था़ इसी क्रम में लेवी लेने के लिए मुखिया कइल साव से लगातार बात कर रहे जेपीसी के कमांडर उपेंद्र उरांव को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से मिल कर पुलिस जाल बिछाकर रखी थी़ इसी बीच गुरुवार की शाम उपेंद्र उरांव ओखरगाड़ा स्कूल के पास चौक पर पहुंचा और उसे ग्रामीणों के साथ दबोच लिया गया़ एरिया कमांडर उपेंद्र के ओखरगाड़ा पहुंचने के पूर्व से ही मुखिया ग्रामीणों के साथ पहले से घात लगाये हुए थे़
उसे पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. ग्रामीणों ने एरिया कमांडर को कब्जे में लेकर पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया़ सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने भी वहां पहुंचे और उन्होंने एरिया कमांडर को अपने कब्जे में ले लिया़ पूछताछ के दौरान उपेंद्र ने अपने को पलामू जिला के छतरपुर थाना के मसीहानी गांव का निवासी बताया. घायल होने के कारण उसे इलाज के लिये पुलिस संरक्षण में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ इस मामले में मेराल थाना में काण्ड संख्या 92/17एवं 93/17 दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement