Advertisement
टांगी से वार कर वृद्ध की हत्या
पत्नी ने करायी सात लोगों पर प्राथमिकी डंडई : आदिवासी पश्चिम टोला निवासी 60 वर्षीय अंबिका सिंह की गत रात्रि अज्ञात लोगों ने टांगी से गला रेत डाला, जिससे उक्त व्यक्ति को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार अंबिका सिंह रोज की तरह अपने दरवाजे के पास सड़क […]
पत्नी ने करायी सात लोगों पर प्राथमिकी
डंडई : आदिवासी पश्चिम टोला निवासी 60 वर्षीय अंबिका सिंह की गत रात्रि अज्ञात लोगों ने टांगी से गला रेत डाला, जिससे उक्त व्यक्ति को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
परिजनों के अनुसार अंबिका सिंह रोज की तरह अपने दरवाजे के पास सड़क के किनारे चारपाई पर सोये हुए थे. करीब 12:30 बजे रात्रि को धारदार टांगी से अज्ञात लोगों ने गला को वार किया और वे लहूलुहान हो गये. इसके बाद घायल अंबिका सिंह ने किसी प्रकार चारपाई से उठ कर अपने घर के अंदर आंगन में गया और लोगों को आवाज देते हुए तड़पने लगे. परिजनों ने बताया कि वे बोले की घर से बाहर कोई नहीं निकलना नहीं, तो तुमलोगों को भी मार देगा.
इतना कहते ही उनकी आवाज बंद होने लगी. इस दौरान घर पर कोई भी पुरुष मौजूद नहीं थे. घर की महिलाओं ने रोते बिलखते हुए फोन के माध्यम से बाहर रह रहे बेटे व रिश्तेदारों को सूचित किया. रात्रि करीब 3:00 बजे साला बलराम सिंह ने अपने घायल बहनोई के घर पहुंचा. उसने ही आस पड़ोस व थाना को इसकी जानकारी दी.
घटना सुनते ही आसपास के लोगों में कोहराम मच गया. लोग उनके इलाज के लिए सुबह गढ़वा ले गये. इलाज के दौरान ही सदर अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया.
घर के परिजनों का रो-रोकर बहुत ही बुरा हाल बना हुआ है. उनकी पत्नी राजकुमारी देवी व उनकी पुत्री पानपती कुमारी बार-बार बेहोश हो जा रही है. सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय जिला पार्षद सदस्य कालिया देवी ने मृतक के घर पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया. इस घटना को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी जनार्द्धन राम ने बताया कि पश्चिम आदिवासी टोला की घटना को लेकर मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी के बयान पर सात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राथमिकी में कामाख्या सिंह पिता बहादुर सिंह, सुरेश सिंह पिता बहादुर सिंह, पुटू सिंह पिता स्वर्गीय नथन सिंह, संजय सिंह पिता स्वर्गीय नथन सिंह, अजय सिंह पिता स्वर्गीय नथन सिंह, रामनाथ सिंह पिता स्वर्गीय केशव सिंह तथा अखिलेश सिंह पिता स्वर्गीय जयनाथ सिंह का नाम शामिल है.
साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. छापामारी कर एक अभियुक्त कामाख्या सिंह पिता बहादुर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. शेष लोग फरार हैं. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement