28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : सांस्कृतिक विरासत बचाने में युवाओं की भूमिका अहम होगी : बलमुचू

घाटशिला: गौरीकुंज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, घाटशिला घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित गौरीकुंज में सोमवार रात में बांग्ला नववर्ष के स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई के उपलक्ष्य में गौरीकुंज समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, वरुण राय, साधुचरण पाल, शिल्पी सरकार, मृणाल कांति विश्वास, प्रदीप शील, कांतोलाल दास, सुमोना गुप्ता, मानुषी चटर्जी, सोमा सरकार, शिखा रक्षित, संपा सरकार, सांवी घोष, मिठूलाल विश्वास और प्रदीप भद्रो ने संयुक्त रूप से किया. “सोलह आना बंगाली आना ” आकर्षण का केंद्र “सोलह आना बंगाली आना ” थीम कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा. इसमें पारंपरिक बंगाली परिधान में सजी महिलाएं और पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बंगाली वेश भूषा में उपस्थित लोगों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जजों द्वारा अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गये. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू शामिल हुए. समिति की ओर से उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रसार की सराहना की. कार्यक्रम में शिल्पी सरकार, सोमा सरकार, मांसी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किए गये विविध रंगारंग नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान एक से एक अनोखा और विशेष प्रस्तुति भी दी गयी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संदीप चंद्र ने किया. 15 अप्रैल को सुबह रंकिणी मंदिर घाटशिला में पूजा करने वाले भक्तों के बीच शरबत का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel