घाटशिला.
जेएलकेएम नेता रामदास मुर्मू के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. मऊभंडार-कुतलुडीह क्षेत्र में प्रस्तावित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का विरोध किया गया गया. कहा गया कि आरओबी निर्माण से ग्रामीणों की रोज़ी-रोटी, व्यवसाय और जीवन-यापन प्रभावित होंगे. अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण ग्रामीणों के हितों के विपरीत होगा. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा की असली अनुमति के बिना फर्जी ग्रामसभा दिखाकर परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. आरओबी एलसी-123 के बजाय अंडरपास बनाया जाये. चाकुलिया, काशिदा, गोपालपुर की तरह यहां भी रेलवे भूमि पर आवागमन का वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जाये. 30 अगस्त को घाटशिला एसडीओ कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय वार्ता को खारिज किया जाये. एचसीएल मऊभंडार कंपनी द्वारा पूर्व में ली गयी भूमि का विधिसम्मत अधिग्रहण अब तक नहीं हुआ,इस पर आपत्ति जतायी गयी. पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अधिकारों की रक्षा की जाये, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई हो. मौके पर सुखदा हांसदा, बुड़ान हांसदा, आजाद मुर्मू, शांखो मुर्मू, अजय हेंब्रम, जितेंद्र नाथ हेंब्रम, सुशील मुर्मू और दिनेश हेंब्रम समेत कई ग्रामीण इस मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

