गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पायरागुड़ी गांव के बिरहीगोड़ा टोला निवासी एक विधवा महिला शकुंतला महतो ने गालूडीह पुलिस पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसने का आरोप लगाया है. शकुंतला ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे गालूडीह पुलिस बिरहीगोड़ा पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गयी. दरअसल शकुंतला और सरला महतो अपने घर के पास अबुआ आवास का निर्माण कार्य करा रही है. दोनों ने बताया कि जमीन उनके पूर्वजों के नाम पर है. उक्त जमीन पर पिछले 70 सालों से रह रही हैं. उन्हें थाना बुलाकर बेवजह परेशान किया जा रहा है. आज गांव के ग्रामीण गालूडीह थाना भी पहुंचे थे.
पुलिस पर लगाये जा रहे आरोप गलत : थाना प्रभारी
वहीं, थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि उक्त जमीन पर 126 और 163 बीएनएस धारा लगी हुई है. घाटशिला एसडीओ के आदेश के बाद ही निर्माण कार्य किया जा सकता है. मना करने के बावजूद विवादित जमीन पर रात के अंधेरे में चोरी-छिपे मकान निर्माण कार्य किया जा रहा था. गुप्त सूचना पर बुधवार रात पुलिस जांच करने पहुंची थी. ग्रामीण शंभु महतो द्वारा दरवाजा खोला गया था. पुलिस पर लगाये जा रहे आरोप गलत हैं. मामले को लेकर घाटशिला सीओ की उपस्थिति में थाने में बैठक होगी.2023 में हुई थी विवादित जमीन की मापी
मालूम हो कि 16 मई 2023 को बिरसा सेना एवं भूमिज समाज के लोग तीर-कमान के साथ बिरहीगोड़ा टोला स्थित विवादित जमीन की मापी व सीमांकन करने पहुंचे थे. फिर बिरसा सेना और भूमिज समाज की उपस्थिति में अंचल अमीन विजय बोदरा से जमीन की मापी की थी. जिसके बाद पत्थर गाड़कर जमीन का सीमांकन किया गया था. जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे के पास स्व मनोरंजन भूमिज के नाम पर लगभग 5 एकड़ 74 डिसमिल जमीन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है