घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल में बुधवार को श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का घरों, मंदिरों व पंडालों में भक्ति भाव से स्वागत किया. विघ्नहर्ता बप्पा की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य किया. उन्होंने सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. घाटशिला व मऊभंडार में शहर से लेकर गांव तक गणपति बप्पा के जयकारे व शंख ध्वनि गूंजते रहे. विघ्नहर्ता की पूजा को लेकर बने भव्य पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है. श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा. ताम्रनगरी मऊभंडार समेत घाटशिला, दाहीगोड़ा, फूलडुंगरी, लालडीह और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह आकर्षक पंडाल और विद्युत सज्जा की गयी है. श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. प्रसाद वितरण किया गया. संध्या में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. मऊभंडार की न्यू लाइन स्थित व्हाइट इलेवन क्लब में पूजा के बाद भंडारा आयोजन हुआ. भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. भाजपा नेता रविशंकर सिंह के आवास पर, एवरग्रीन लालडीह संघ समिति की ओर से ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बने आकर्षक पंडाल में भगवान गणेश की पूजा हुई. पुष्पांजलि के बाद भंडारा का आयोजन हुआ. अन्ना नगर और दाहीगोड़ा गणेश पूजा समिति ने भव्य पूजा की. मऊभंडार शिव मंदिर परिसर स्थित श्रीगणेश मंदिर में पुजारी कन्हैया पांडेय की अगुवाई में और नवल सिंह के देखरेख में गणेश पूजा हुई. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मऊभंडार बारी मैदान स्थित दुर्गा पूजा मंडप में महिला समिति की देखरेख में विघ्नहर्ता गणेश की भक्तिभाव से पूजा की जा रही है. घाटशिला के फूलडुंगरी कृष्णपाली हरि मंदिर में ग्रामीणों ने विधिवत गणेश पूजा की. पुजारी समीर पात्रा ने पूजा सम्पन्न करायी. वहीं, प्रसाद वितरण हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

