चाकुलिया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार छुट्टी पर घर आये बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अरुण सिंह का चाकुलिया नगर पंचायत स्थित गौड़पाड़ा में पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया. वे बुधवार की शाम अपने घर लौटे, तो बड़े भाई समाजसेवी दिनेश सिंह व भाभी पुष्पा सिंह ने विजय तिलक लगाकर व आरती उतारी. इसके बाद मिठाई खिलाकर स्वागत किया. ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट अरुण सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ बहादुरी से पाकिस्तानियों के दांत खट्टे किये. पाकिस्तानियों के बंकर को ध्वस्त किया. कई पाकिस्तानी जवानों को गोलियां लगीं. प्रभात खबर से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि वे कश्मीर में तैनात हैं. भारतीय सेना ने 9 मई की रात में अपनी सूझबूझ और अच्छे हथियारों के दम पर पाकिस्तान की कई चौकियां उड़ा दी. पाकिस्तान को जान- माल दोनों का नुकसान हुआ था. 10 मई को अपना नुकसान देखकर पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स, मुजाहिद ब्रिगेड ने तीन तरफ से भीषण हमला किया. अपने आप को सुरक्षित रखते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. कई जवानों को मौत छूकर निकल गयी, लेकिन अपना हौसला पस्त होने नहीं दिया. हमने पाकिस्तानियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. बेटे को देख छलक उठे मां के आंसू अरुण सिंह के घर पहुंचने पर खाट पर लेटी उनकी वृद्ध मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. बड़े भाई दिनेश सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने छोटे भाई का पहली बार घर वापस लौटने पर स्वागत करना गौरवान्वित करने वाला पल है.सीमा सुरक्षा बल में चयनित तेरंगा का युवक सम्मानित
मुसाबनी.
मुसाबनी स्थित दिशोम जाहेरगाढ़ कोचिंग सेंटर, ई लाइब्रेरी सह अध्ययन केंद्र में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. केंद्र के छात्र तेरंगा निवासी दिनेश किस्कू को सम्मानित किया गया. दिनेश किस्कू को सीमा सुरक्षा बल में नौकरी मिली है. समारोह में गणेश मुर्मू, विजय सिंह पूर्ति,बास्ता हेंब्रम, धाड़ दिशोम आदिवासी उतनाव गावता के अध्यक्ष किशोर हेंब्रम, दिनेश के अभिभावक दुर्गा किस्कू आदि उपस्थित थे.ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता मिलेगी
मौके पर अध्ययन केंद्र के शिक्षक श्याम मुर्मू व छबिलाल हेंब्रम को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि लगन व ईमानदारी से पढ़ाई करें, सफलता मिलेगी. मौके पर दिशोम जाहेरगाढ़ कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन माझी, धानो मुर्मू, सुभाष मुर्मू, कन्हाई मुर्मू, सिंगराई हेंब्रम, सनी मुर्मू, सायबा हेंब्रम, सिद्धू मुर्मू, सुनील मुर्मू, सुधारानी बेसरा, सुहागी सोरेन, उर्मिला सोरेन, दुली माझी, गोरा मार्डी, हीरामणि मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

