गालूडीह.
लगातार बारिश से सब्जियों के खेत में पानी भर गया है. सब्जी बाजार में महंगाई की मार है. हरी सब्जियां आम लोगों की पहुंच दूर हो गयी हैं. लगातार बारिश ने सब्जियों के दाम में आग लगा दी है. इसकी वजह से घर का बजट बिगड़ गया है. महंगाई की मार से टमाटर और लाल हो गया है. गालूडीह के बाजार में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, हरी मिर्च ज्यादा तीखी हो गयी है.बंगाल से आ रहीं सब्जियां
किसानों के अनुसार, लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. सब्जियों के पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है. खेत में सब्जियां खराब हो गयी हैं. बाजार में आवक कम हो गयी है. बाजार दिख रहीं सब्जियां पश्चिम बंगाल से आ रही हैं. सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं.पहले 200 में भर जाता था थैला, अब 500 में नहीं भर रहा
गृहिणियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम में उछाल आया है. इसके चलते उनकी रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है. पहले 200 रुपये में सब्जी का थैला भर जाता था. अब 500 में नहीं भर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

