18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आवंटन विसंगति दूर कर बकाया कमीशन का भुगतान करे सरकार

फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने विधायक से की मुलाकात, कहा

पोटका. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन पोटका का प्रतिनिमंडल ने रविवार को संघ अध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में विधायक संजीव सरदार से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं से संबंधित पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में कहा गया है कि दुकानदारों के बकाया कमीशन का भुगतान किया जाये. एनआइसी रांची द्वारा दुकानदारों को दिये जाने वाले आवंटन में विसंगति को अविलंब दूर किया जाये. पोटका एसएफसी गोदाम से अनाज के उठाव के दौरान माप-तौल व चोरी की घटना पर रोक लगायी जाये. इ-पोस मशीन के खराब होने से विभाग द्वारा की जानेवाली मनमानी वसूली पर रोक लगायी जाये. अनवर अली ने कहा कि लंबे समय से कमीशन की राशि नहीं मिलने से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गयी है, जिससे वे आगे खाद्यान्न वितरण करने की स्थिति में नहीं हैं. विधायक उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाये, ताकि उनके समस्याओं का समाधान हो. मौके पर विधायक ने संघ को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह जल्द विभागीय मंत्री व अधिकारियों से मिल वार्ता करेंगे, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द हो सके. इस अवसर पर संघ के लल्लू गुप्ता, प्रणय खंडायत, जगन्नाथ सोरेन, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, नवदीप दास, नन्हे गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डीलरों का बकाया भुगतान एक सितंबर तक नहीं हुआ, तो हड़ताल पर चले जायेंगे

घाटशिला प्रखंड डीलर एसोसिएशन की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष भागीरथ हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक चावल, दाल, नमक आदि राशन का वितरण किया गया, लेकिन डीलरों के 9 माह का कमीशन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. झारखंड प्रदेश डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर तय किया गया कि यदि 1 सितंबर से पहले बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में वर्ष 2023 और 2024 के भी कुछ महीनों का बकाया कमीशन पर भी चर्ची हुई. बैठक में घाटशिला प्रखंड डीलर एसोसिएशन के सचिव उत्तम मंडल, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार दास, मीडिया प्रभारी नीताई साहू समेत प्रखंड के 85 डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel