घाटशिला. घाटशिला की ढागाकमल-ढाकपाथर तक जाने वाली सड़क की स्थिति बारिश के बाद और खराब हो गयी है. ग्रामीणों को इस रास्ते से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग पर मंगलवार को ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लगभग दो दशक पहले ग्रेड वन के तहत बनी थी, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है. ग्राम प्रधान के पुत्र सुनाराम सोरेन, सालाख् मुर्मू, बबलू हांसदा, कोरिया हांसदा, राजू मुर्मू, दासमथ सोरेन, भादो हांसदा, पवन टुडू, सालखान सोरेन, सोमवारी हांसदा, माया हांसदाआदि ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मुद्दे की जानकारी कई बार जनप्रतिनिधियों को दी गयी है. ग्रामीणों ने ढागाकमल स्थित सिद्धू-कान्हू चौक से ढाकपाथर तक की सड़क की भी जल्द मरम्मत व कालीकरण के भी मरमत्त कि मांग की है. वहीं विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने इस संबंध में कहा कि स्थानीय ग्राम प्रधान सभा बुलाकर मंत्री रामदास सोरेन को आवेदन दें, ताकि सड़क निर्माण की दिशा में ठोस पहल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

