गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित आमडांगा गांव में श्मशान घाट व नदी किनारे जाने के लिए सड़क नहीं है. इससे बड़ी आबादी प्रभावित है. ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की दोनों ओर झाड़ियां उगी थीं. गुरुवार को ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया. झाड़ियों की सफाई की. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में समस्या और गंभीर हो गयी है. कच्ची सड़क पर पानी भरने और कीचड़ जमा होने से शव के अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले को कठिनाई होती है. सड़क निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी, लेकिन पहल नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रकाश माझी की जमीन से धरनी माझी की जमीन तक सड़क की स्थिति दयनीय है. कच्ची सड़क के दोनों ओर झाड़ियां हैं. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. गांव में किसी का निधन होने पर पार्थिव शरीर को श्मशान घाट तक ले जाना मुश्किल हो जाता है. बरसात में भगवान से प्रार्थना करते हैं कि गांव में किसी की मौत ना हो. ग्रामीणों ने कहा कि यहां सड़क बनना जरूरी है. हालांकि, कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे बड़ी आबादी काफी दिनों से प्रभावित है. मौके पर रतन धावड़िया, प्रेम धावड़िया, प्रतीक धावड़िया, राम कुमार धावड़िया, आदित्य धावड़िया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

