बोड़ाम.
बोड़ाम प्रखंड के बांकादा गांव में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया. मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत 2019-20 में बनाए गए सोलर आधारित जलमीनार के खराब रहने से परेशान ग्रामीणों ने बेलटांड से रघुनाथपुर मुख्य सड़क को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर बांस और बर्तन रख कर आवागमन ठप कर दिया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन, संबंधित विभाग और मुखिया से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने विरोध का रास्ता अपनाया.सूचना मिलने पर सीओ रंजीत रंजन, बोड़ाम थाना के एसआई बिनोद मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि परिमल सिंह और वार्ड सदस्य पशुपति सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. पहले ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए, लेकिन मुखिया प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य द्वारा 24 घंटे के भीतर जलमीनार दुरुस्त कराने के लिखित आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. सीओ रंजीत रंजन ने मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर एक माह के भीतर नया चापाकल लगाने का आश्वासन भी दिलाया. वहीं, तत्काल समाधान के लिए बांकादा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात कर स्कूल के जलमीनार से अस्थायी रूप से पानी उपयोग करने की सहमति बनी. सड़क जाम में बाशकी मुदी, सविता मुदी, गुणधर मुदी, मुचीराम समेत कई ग्रामीण मुख्य रूप से शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है