चाकुलिया. चाकुलिया शिल्पी महल परिसर में की गयी बोरिंग एक बार फिर से धोखा दे गयी. सोमवार की सुबह से बोरिंग से गंदा पानी निकलने लगा. पानी के साथ मिट्टी और बालू की धार निकलने लगी. इसके बाद आनन-फानन में पानी की सप्लाई रोक कर बोरिंग की सफाई शुरू की गयी. सोमवार की सुबह से लेकर रात तक बोरिंग की सफाई हुई, जो अगले कुछ दिनों तक चलेगी. संभावना है कि दो-तीन दिनों तक सफाई के बाद फिर से साफ पानी निकलने लगेगा. बोरिंग से गंदा पानी निकलने के कारण क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है. जानकारी मिली है कि लगभग 6 माह पहले एक बोरिंग के खराब हो जाने के कारण लगभग 6 लाख की लागत से दूसरी बोरिंग की गयी थी. अब इससे भी गंदा पानी निकलने लगा, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है