बरसोल.
बरसोल थाना क्षेत्र के कदमडीहा गांव में सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे बरसोल पुलिस व मजिस्ट्रेट के रूप में बहरागोड़ा सीओ राजाराम मुंडा ने छापेमारी की. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने दो किलो गांजा का पैकेट बरामद किया. वहीं, आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, बरसोल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जा रहा है. इसके बाद बरसोल थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार व मजिस्ट्रेट राजा राम मुंडा एक्शन में आ गये. उक्त जगह पर बैरिकेडिंग की गयी. कुछ देर बाद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर स्कूटी (डब्ल्यू बी 49 बी 0269) को छोड़कर तुरंत खेत की ओर दौड़ने लगा. अंधेरा होने के कारण पुलिस उक्त व्यक्ति को नहीं पकड़ सकी. उसकी मोटरसाइकिल को जब्त किया. मोटरसाइकिल को पूरी तरह से सर्च किया गया, तो डिक्की से 2 किलो गांजा का पैकेट बरामद हुआ. इस मामले में स्कूटी मलिक पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मौके पर मजिस्ट्रेट राजाराम मुंडा, बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एएसआइ कुलदीप ठाकुर व सिकंदर यादव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

