12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : नागा बाबा मंदिर का होगा विकास, बनेगा पर्यटन स्थल : समीर

विधायक समीर मोहंती ने किया उद्घाटन, थाना प्रभारी ने चढ़ायी चांदनी

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर में दो दिवसीय मकर मेला महोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ. स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने नागा बाबा मकर मेला महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. विधायक ने कहा कि नागा बाबा मंदिर से उनका विशेष जुड़ाव है. यह ऐतिहासिक मंदिर क्षेत्र की धरोहर है. इसे विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया जा चुका है. परंपरा के मुताबिक चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर चांदनी चढ़ायी. पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मकर मेला महोत्सव को लेकर नागा बाबा मंदिर की भव्य सजावट की गयी. फूलों से नागाबाबा का दरबार का श्रृंगार देखते ही बनता था. आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है.

श्रद्धालुओं ने हवन किया :

पुजारी अशोक पति, दिलीप पति, सुखदेव पति, विश्वनाथ पति, अभिषेक पति और रोहित पति ने श्रद्धालुओं से पूजा-अर्चना करायी. मंदिर परिसर में हवन का कार्यक्रम हुआ. रबींद्रनाथ मिश्रा ने हवन और पूजा करायी. अष्टम प्रहार हरिनाम संकीर्तन : पहले दिन अष्टम प्रहार अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के कुचियासोली, खाड़बांधा, ढेंगाम और बीरदोह से आई प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों ने हरे कृष्ण हरे राम की धुन पर हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया.

सुंदरकांड पाठ आज :

मेला के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, राज मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, पंकज मिश्रा, गौतम दास, देवाशीष दास, देवानंद सिंह, तापस दास, विकाश मिश्रा, राजू तिवारी, पिंटू सिंह, संजय पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel