चाकुलिया. चाकुलिया पुराना बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से हुई डेढ़ किलो सोने की लूट मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के सोना बरामद कर लिये हैं. लूट की घटना में बिहार के औरंगाबाद जिला के रफीगंज निवासी मो रफीक और जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी निरंजन गौड़ शामिल था.
घटना की रात में ही पकड़े गये दोनों अपराधी :
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में तीन लोग शामिल हैं. एक अपराधी भागने में सफल रहा. घटना की रात में ही पकड़े गये अपराधियों को जामबनी थाना से चाकुलिया लाया गया. मंगलवार को दिन भर अपराधियों से पूछताछ की गयी. इस मामले में शामिल तीसरे अपराधी की धर पकड़ का प्रयास जारी है. अपराधियों ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर को भागने के क्रम में पुलिस से बचने के लिए जंगल में फेंक दिया. पुलिस उस रिवाल्वर को भी बरामद करने में जुटी है.थाना प्रभारी ने बाइक से लुटेरों का पीछा किया
जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बाइक से ही लुटेरों का पीछा करने लगे. पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल के चिल्कीगढ़ तक पहुंच गये. जहां नदी का पानी पुल पर से बहने से रास्ता बंद हो गया था. अपराधियों का पीछा करने के क्रम में थाना प्रभारी ने पश्चिम बंगाल के सभी पड़ोसी थाना को सूचित कर दिया था. पश्चिम बंगाल पुलिस भी सक्रिय हो गयी. चारों तरफ बैरियर लगा दिया गया. पश्चिम बंगाल स्थित पड़िहाटी में बैरियर को ठोकर मारकर अपराधी सड़क पर गिर पड़े. यहां एक को पुलिस ने पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दूसरे अपराधी को भी पकड़ लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

