12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : लच्छीपुर गांव की टुसू प्रतिमा प्रथम, तीन हजार नकद मिला

झाड़ग्राम जिले से आये बनलता झुमुर टीम द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

पटमदा.

पटमदा के चौरास्ता मोड़ (तीन सीमाना) में शुक्रवार को चौरास्ता मोड़ टुसू मेला कमेटी की ओर से विशाल टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेला में दूरदराज से हजारों लोग शामिल हुए. मेले में विभिन्न गांवों से एक दर्जन छोटी बड़ी टुसू प्रतिमा व चौड़ल के साथ लोग पहुंचे. महिलाओं ने पारंपरिक टुसू गीतों पर युवक जमकर नृत्य प्रस्तुत किया. नाच गाने का दौर देर शाम तक चलते रहा, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले में लच्छीपुर गांव की टुसू प्रतिमा को पहले पुरस्कार के रूप में 3 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार नहचीबेड़ा गांव की टुसू को 2 हजार रुपये व तीसरा स्थान आगुइडांगरा टुसू दल को डेढ़ हजार रुपये व चौथा पुरस्कार बेंझाम टुसू दल को एक हजार रुपये देकर व अन्य दलों को सांत्वाना पुरस्कार कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस दौरान झाड़ग्राम जिले से आये बनलता झुमुर टीम द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. गीत व नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों को खूब झुमाया. इस मौके पर जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, मेला कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, सुधांशु महतो, नरेन सिंह, हरिपद सोरेन, संतोष बास्के, रामकृष्ण बास्के, सुधीर टुडू, दिवाकर टुडू उपस्थित थे.

ढेकना मेला में मदनसाई की टुसू को प्रथम पुरस्कार

पोटका. पोटका पंचायत के सरमोंदा – रायपुर गुडरा नदी तट पर ढेकना में शुक्रवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर सरमोंदा ग्रामवासियों के तत्वावधान में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में आसपास के ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा. मेला में विभिन्न गांवों के ग्रामीण पारंपरिक अंदाज में टुसू प्रतिमा लेकर पहुंचे. जहां सात टुसू प्रतिमाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रथम पुरस्कार मदनसाई की टुसु को मिला, द्वितीय पुरस्कार मदनसाई -2 की टुसु प्रतिमा, तृतीय पुरस्कार रोलाडीह, चौथा पुरस्कार पदनानसाई, पांचवां पुरस्कार काड़ाडुबा एवं छठा पुरस्कार सरमोंदा की टुसु प्रतिमा को दिया गया. इसके अलावे अन्य प्रतिमाओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर भरत सरदार, मुखिया पानो सरदार, पंसस छबि दास, झामुमो नेता तरुण सरदार, अनुपम मंडल, मनोज नाहा के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर मेला कमेटी के सतीश सरदार, सोमेन मंडल, सुनील साव, सीमान्त सरदार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel