गालूडीह. गालूडीह थाना के खड़िया कॉलोनी के पास हाइवे पर शनिवार की सुबह टायर फटने से शराब लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर बीचोबीच पलट गया. हादसे में चालक व खलासी केबिन में फंस गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक रतिलाल महतो और खलासी गुरुपद महतो को काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया. दोनों को चोटें आयी हैं. शराब की पेटियों से भरा ट्रक पलटने पर उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शराब की बोतलें टूटने से काफी मात्रा में हाइवे पर शराब बहने लगी. तब लोगों को पता चला कि ट्रक में शराब की बोतलें लोड हैं. हालांकि, मजबूती से तिरपाल बंधे होने से शराब की पेटी सड़क पर नहीं बिखरी और लूट होने से बच गयी. सूचना मिलते ही गालूडीह पुलिस दलबल के साथ पहुंची और भीड़ को हाइवे से हटाया. पुलिस की तत्परता से शराब की लूट होने से बच गयी. दुर्घटना से काफी मात्रा में शराब बह गयी
पुलिस ने क्रेन से ट्रक हटवाया, आवागमन हुआ सामान्य
जानकारी के अनुसार, ट्रक (जेएच 01 एफबी 7614) दुगनी (सरायकेला-खरसावां) से अंग्रेजी शराब भरकर गालूडीह के लिए निकला था. इस दौरान खड़ियाकॉलोनी के पास अचानक ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया. फिर दूसरे वाहन में शराब की पेटियों को लादकर गालूडीह पहुंचाया गया. इधर, सूचना पर गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे. हाइवे के बीचोबीच ट्रक के पलटने से एनएच का एक छोर काफी देर तक जाम रहा. दूसरे छोर से वाहन आर-पार हो रहे थे. बाद में पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को किनारे कराया. तीन घंटे बाद आवागमन सामान्य हुआ. जाम से वाहनों की कतार लग गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है