घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के बंगला विभाग द्वारा कविगुरु रबींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि गुरुवार को प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. प्राचार्य डॉ गुप्ता ने कहा कि गुलाम भारत में टैगोर ने भारतीय ज्ञान, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. उनकी लेखनी आज भी हमें दिशा देती है. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ संदीप चंद्रा ने किया, जबकि स्वागत भाषण चिरंतन महतो ने प्रस्तुत किया. सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने टैगोर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर डॉ एसपी सिंह, डॉ दिलचंद राम, डॉ कुमार विशाल, प्रो राम विनय, प्रो विकास मुंडा, डॉ सज्जाद, डॉ संजेश तिवारी मौजूद थे.
मऊभंडार में रबींद्रनाथ टैगोर को याद किया गया
विश्व कवि गुरु रबींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर मऊभंडार बाबू लाइन स्थित इवनिंग क्लब स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि रबींद्रनाथ टैगोर ने भारत की सांस्कृतिक, दार्शनिक और साहित्यिक परंपराओं को अपनी लेखनी के माध्यम से विश्वपटल पर प्रस्तुत किया. वे एशिया के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता व राष्ट्रगान के रचयिता थे. मौके पर बाबूलाल मुर्मू, प्रताप दास, सुजय सिंह, सागर पानी समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

