बरसोल.
बरसोल थाना अंतर्गत जर्जर रंगड़ो पुलिया के पास रविवार की शाम को ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे चालक मोहम्मद बारिक (30) करीब एक घंटा तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला गया. इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, ट्रक (जेएच 05 डीएन 9116) कोलकाता से चतरा जा रहा था. उसी समय रंगड़ो पुलिया के ऊपर यह घटना हुई.क्षतिग्रस्त रंगड़ो पुलिया के कारण रोज हो रहीं दुर्घटनाएं
ग्रामीणों ने बताया बहरागोड़ा सीमा में स्थित क्षतिग्रस्त रंगड़ो पुलिया के कारण हर रोज बाइक व छोटे कार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उक्त पुलिया को मरम्मत की जरूरत है. ग्रामीण ने चेतावनी दी कि मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में ग्रामीण गोलबंद होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि एनएचएआइ द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया के ऊपर मिट्टी डाल दिया गया था. अब तक इस पुलिया में 10 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. इसके बाद भी प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूरी तरह से मौन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

