गालूडीह. स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को गालूडीह क्षेत्र का दौरान किया व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान मंत्री ने 12 करोड़ 86 लाख रुपये से बनने वाली तीन सड़कों और एक उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी. लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि सड़क का निर्माण हो. उन्होंने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने विकास के जिस उद्देश्य से उनको चुना है. वे उन दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. जल्द सातगुड़ूम पुल भी बनेगा, इससे झारखंड से बंगाल जुड़ जायेगा.
इन योजनाओं की मंत्री ने रखी नींव
मंत्री ने गालूडीह से नरसिंगपुर बंगाल सीमा तक 14 किमी सड़क मरम्मत कार्य, जो 11.55 करोड़ की लागत बनेगी, का शिलान्यास किया. इसके बाद गालूडीह बाजार रोड का 2.20 मीटर 8 लाख 92 हजार रुपये की लागत से बनने वाले साधारण मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. वहीं, गालूडीह एनएच 33 से घीकुली तक 2.050 किमी एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसके बाद मंत्री पाटमहुलिया पहुंचे. यहां 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी. मौके पर कालीपद गोराई, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, श्रवण अग्रवाल, काजल डॉन, मंटू महतो, बबलू हुसैन, शेख बकरुद्दीन, बादल किस्कू, दुलाराम टुडू, फूलचांद टुडू, अशोक महतो, सुभाष सिंह, भाजपा नेता अमरदीप शर्मा, राजेश साह, विश्वजीत पांडा, अजय अग्रवाल, दीपू शर्मा, गोपाल पटनायक, मुचीराम गिरि, विदेश मुखर्जी आदि .खड़ियाडीह में सामुदायिक भवन का उद्घाटन
इधर, खड़ियाडीह गांव में बने नवर्निमित सामुदायिक भवन का भी मंत्री ने उद्घाटन किया. इस भवन में अपने कोष से सात लाख की लागत से स्टोर रूम, कीचन और शौचालय दिया है, जिसका काम पूर्ण होने पर उद्घाटन किया गया. मंत्री यहां ग्रामीणों से मिले और समस्या भी सुनी. मौके पर निखिल रंजन महतो, शिवनाथ सिंह, समीर महतो, मंटू महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है