घाटशिला. घाटशिला महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का समापन शुक्रवार को धूमधाम से हुआ. अंतिम दिन झारखंड की रजत जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो सुभाष चंद्र दास शामिल हुए. मुख्य वक्ता प्रो सुभाष चंद्र दास ने झारखंड के 25 वर्षों की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड को आगे ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने विश्वास जताया कि युवा झारखंड आगे मजबूत कदमों के साथ प्रगति की राह पर बढ़ेगा. समारोह में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और राज्य के पुष्प पलाश का पौधा देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में हमर झारखंड नामक लघु चलचित्र भी प्रदर्शित किया गया. मौके पर डॉ एसपी सिंह, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो इंदल पासवान, डॉ कुमार विशाल, पूंजिशा बेदिया, डॉ कन्हाई बारीक, डॉ सींगो सोरेन, डॉ रुचि स्मिता, डॉ चिरंतन महतो, माणिक मार्डी, बसंती मार्डी समेत काफी संख्या में एनसीसी, एनएसएस के कैडेटों, छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.
भाषण में शर्मिष्ठा प्रथम व रुद्राभिषेक द्वितीय
बहरागोड़ा. झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर बहरागोड़ा कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य बीके बेहरा की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में ””””झारखंड की कला संस्कृति और इतिहास”””” विषय पर महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों और अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया. चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया. इसमें प्रथम स्थान राखी रानी राउत, द्वितीय स्थान खुशनुमा शादाब और तृतीय स्थान सना फातिमा को मिला. भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान शर्मिष्ठा घोष, दूसरा स्थान रुद्राभिषेक मन्ना और तीसरा स्थान तुरीना माइती को मिला. मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ प्रवीण चंचल, तिलेश्वर रविदास, डॉ टीके मंडल, डॉ सुरेंद्र मौर्य, डॉ पूनम कुमारी, डॉ विश्व विकास रॉय महतो और डॉ अमरेश कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे.आंदोलनकारियों की झांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मोहा
घाटशिला. विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला एवं बड़ाजुड़ी में शुक्रवार को झारखंड स्थापना दिवस, जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी. कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, फूलो-झानो समेत आंदोलनकारियों की झांकी प्रस्तुत की. कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ आचार्या छंदा मुखर्जी, कुमुद शर्मा, प्रधानाचार्य लखन लाल, सुबीर रजक व करमाली ने किया. बड़ाजुड़ी केंद्र में मुंडा समाज के परिवारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबीर रजक, विष्णुप्रिया महतो, बंदना सिंह, शर्मिला मार्डी, अर्चना महतो, ओमप्रकाश अवस्थी, कैलाश नाथ पांडे, विवेकानंद, मल्लिका बनर्जी, उदय कुमार, सुचित्रा सेन्द्रिय, वंदना किस्कू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.दिव्य कांवेंट सक्सेस एकेडमी में धूमधाम से मना बाल दिवस: दिव्य कांवेंट सक्सेस एकेडमी में बाल दिवस उत्साह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एम महापात्र द्वारा दीप प्रज्वलन व नेहरू जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ हुआ. बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक, योग सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

