घाटशिला. घाटशिला के नवाबकोठी में रविवार को जब बिजली विभाग की टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा पहले बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाये फिर स्मार्ट मीटर लगाया जाये. जर्जर विद्युत पोल और तारों की मरम्मत नहीं होती, तब तक मीटर लगने नहीं देंगे. लोगों का कहना है कि पहले भी विभागीय अधिकारियों ने 200 केवी के दो ट्रांसफॉर्मर लगाने और जर्जर पोल व तारों को बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ. इस दौरान एक मीटर लग चुका था, जिसे देखकर लोगों ने फिर से आवाज उठायी. शेख शाहिद ने इस संबंध में कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर स्थिति से अवगत कराया. ग्रामीणों की मांग है कि पहले सुरक्षा और मूलभूत सुधार, फिर स्मार्ट मीटर लगाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है