हाता. पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सूची में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है. जुड़ी गांव में एक भी मुस्लिम परिवार के लोग नहीं रहते हैं, लेकिन सूची में 15 मुस्लिम के नाम दर्ज हैं. वहीं एक नाम ऐसा है, जो पुरुष के नाम से है. इसका खुलासा तब हुआ, जब सरकार द्वारा ग्राम पंचायत जुड़ी को सत्यापन के लिए सूची भेजी गयी. पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार स्थिति को देख अचंभित हैं. पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत में छह गांव हैं. इसमें जुड़ी, हाकाई, पावरु, तिरिंग, नुआग्राम एवं चांपीडीह शामिल है. जुड़ी पंचायत के हाता में एक मुस्लिम रहता है. परंतु झारखंड सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के लिए 358 लोगों की जो सूची भेजी गयी है, उसमें क्रम संख्या 342 से 358 तक 15 मुस्लिम नाम हैं. इनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. वहीं खाता नंबर भी क्रमवार है. इस मामले में मुखिया सुकलाल सरदार ने कहा कि यह नाम कैसे जुड़ा. इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. सत्यपान में पाया गया है कि जुड़ी में एक भी मुस्लिम परिवार के लोग नहीं रहते हैं. नाम हटाने के लिए अनुशंसा की जायेगी. बाकी पंचायतों की भी यही स्थिति पोटका प्रखंड में कुल 34 पंचायत है. वहां की सूची में भी इसी तरह की गड़बड़ी देखने को मिल रही है. तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी ने कहा कि उनकी पंचायत में भी ऐसे मुस्लिम नाम दर्ज थे, जो यहां नहीं रहते हैं. उन नामों को हटाने के लिए अनुशंसा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है