18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भालुकखुलिया बस्ती जलमग्न, घरों में घुसा पानी

आफत की बारिश : घरों में खाना पकाना हुआ मुश्किल, लोग परेशान, रतजगा कर रहे ग्रामीण

गालूडीह. गालूडीह स्थित भालुकखुलिया बस्ती के कई घरों में बुधवार की सुबह पानी घुस गया. मंगलवार रात भर हुई झमाझम बारिश से स्थिति भयावह हो गयी. दर्जनों घरों में पानी ठेहुना तक भर गया. लोगों ने मोटर पंप चलाकर घरों से पानी निकालना शुरू किया. लोग एक तरफ पानी निकल रहे थे, तो दूसरी तरफ से घर में पानी भर जा रहा था. बस्ती के फनी सेन, सूरज भकत समेत अन्य कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. बस्ती में बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. वहां रहने वाले लोगों को परेशानी होती है. बस्ती के सड़कें भी जलमग्न हो गयीं. बस्तीवासियों ने बताया कि पानी निकासी के लिए बने मार्गों को लोगों ने अवरोध कर दिया है. इससे पानी निकल कर बाहर नहीं जा पा रहा है. उन्होंने प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों से समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया है. यही हालात महुलिया पंचायत के उपरडांगा और टीचर कॉलोनी का है. हालांकि दो दिन पहले की स्थिति में कुछ राहत मिली है. लगातार बारिश से जन जीवन अब भी संकट में है.

गरीबों का चूल्हा पड़ गया ठंडा, नहीं मिल रही लकड़ी

ज्ञात हो कि कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरीबों का चूल्हा ठंडा पड़ गया है. लकड़ियां नहीं मिल रहीं, जो मिल रही वह भीगी हुई हैं. ऐसे में लोगों घर चूल्हा नहीं जल रहा है. वहीं, लगातार बारिश से घरों में पानी घुस गया है. किचन तक डूबा हुआ है. कैसे भोजन बनेगा की चिंता सता रही है. राशन सामग्री तक भीग गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel