15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शहीदों को सम्मान नहीं, आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसा रही सरकार : सुदेश महतो

घाटशिला. विस स्तरीय मिलन समारोह में आजसू ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

घाटशिला. घाटशिला के एक होटल में मंगलवार को आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो शामिल हुए. मौके पर सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार न शहीदों को सम्मान दे रही है और न ही उनके परिवारों को. आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसायी जा रही है. पंचायती राज व्यवस्था व ग्रामसभा के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि आजसू पार्टी के शासनकाल में शहीदों और उनके परिजनों को पूरा सम्मान दिया गया. सिदो-कान्हू के परिजनों को इंजीनियरिंग तक की शिक्षा दिलायी गयी. कहा कि मौजूदा सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, पर नतीजा शून्य रहा. 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने की बात कही थी. अब साढ़े छह लाख महिलाओं को योजना से बाहर किया जा रहा है. सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बेरोजगारी चरम पर है. दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी मिल रही है, जबकि स्थानीय युवाओं के साथ धोखा हो रहा है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, केंद्रीय पर्यवेक्षक हरेलाल महतो, संगठन सचिव सपन सिंहदेव, प्रवीण प्रभाकर, पूर्व जिप सदस्य राजू कर्मकार समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel