गालूडीह. घाटशिला की बड़ाकुर्शी पंचायत अंतर्गत आमचुड़िया और खूटाडीह गांव में बुधवार को पेसा कानून को लेकर ग्रामसभा की गयी. ग्रामीणों को पेसा कानून को लेकर जागरूक किया गया. ग्राम सभा में पूर्वी सिंहभूम माझी पारगना महाल के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व महासचिव सुधीर कुमार सोरेन शामिल हुए. ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शंभू सिंह और महेश्वर मुर्मू ने की. ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को बहादुर सोरेन व सुधीर कुमार सोरेन ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा, संरक्षण व प्रबंधन करने की और ग्राम सभा द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के सर्वांगीण विकास के लिए पेसा कानून को लागू करने की जानकारी दी. पेसा कानून क्या है. इसके तहत ग्रामीणों के अधिकार के बारे में बताया गया. इस कानून के तहत जल, जंगल और जमीन की रक्षा कैसे होगी की जानकारी दी. पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून लागू होने की बात कही. ग्राम सभा में आरती सिंह, रमनी सिंह, रिता सिंह, ललिता सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

