कोवाली. पोटका प्रखंड की जानमडीह पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार अनिल पाणिग्रही द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितता बरते जाने के विरोध में भाजपा नेता गणेश सरदार एवं पोल्टू मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्डधारियों ने पोटका प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जविप्र दुकानदार पर कार्रवाई करने की मांग की. कार्डधारियों ने कहा कि जविप्र दुकानदार अनिल पाणिग्रही द्वारा समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता है. प्रत्येक कार्डधारियों को सात-आठ किलो राशन कम दिया जाता है. इस संबंध में उन्हें शिकायत करने पर कार्डधारियों को धमकी दी जाती है. कार्डधारियों ने मांग की है कि जविप्र दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उसपर मामला दर्ज किया जाये. प्रदर्शन में बोड़ामपुट, मझगांव, धनुढीपा, घुसुढीपा गांव के सैकड़ों कार्डधारी शामिल हुए. इसमें सोनिया मुंडा, रथीन मंडल, असीशर सरदार, बांका सरदार, गिरस्तन मुर्मू, रघुनाथ सोरेन, कारू माझी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

