चाकुलिया.
चाकुलिया के कोकपाड़ा में रेलवे स्टेशन के समीप वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का निर्माण की फैक्ट्री को ग्रामसभा से हरी झंडी मिल गयी है. सोमवार को कालियाम हरि मंडप में वोल्टॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आग्रह पर ग्रामसभा हुई. ग्राम प्रधान हलधर महतो व पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक की उपस्थिति में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी. ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि फैक्ट्री लगने से क्षेत्र में बेरोजगारी व पलायन पर ब्रेक लगेगा. रोजगार के लिए उद्योग लगे, लेकिन विस्थापन नहीं होना चाहिए. पंचायत के लोगों को नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण, सीएसआर मद में गांव के विकास व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करना, फैक्ट्री के अवशेष गांव से दूर डंप करना, फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन चिह्नित करना, कृषि योग्य भूमि और खेल के मैदानों को नुकसान नहीं पहुंचाना आदि प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर कालियाम पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम, ग्राम प्रधान संघ उपाध्यक्ष गोप बन्धु मिश्रा, लक्ष्मण सोरेन , प्रेम चांद पाल, भवानी पाल ,काली पद महतो, गिरीश महतो, ग्रामीण भवतोष महतो, रामनिवास महतो, बंकिम चंद्र महतो, काजल प्रमाणिक, भोलानाथ महतो, चंदन प्रमाणिक, कौशिक प्रमाणिक, खगेन्द्रनाथ महतो, बैद्यनाथ महतो, हरे नायक आदि उपस्थित थे.95% स्थानीय को मिलनी चाहिए नौकरी
मोहन सोरेन सोनहातू पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का निर्माण कालियाम पंचायत के साथ सोनाहातु पंचायत में भी होगा. इसके बावजूद ग्राम सभा में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. यह काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. झारखंड सरकार के नियम के मुताबिक 95 प्रतिशत स्थानीय व्यक्ति को कंपनी में रोजगार देना सुनिश्चित करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है