18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बंद पीएचसी भवन में वृद्ध आश्रम शुरू, बेसहारों का मिलेगा घर

डुमरिया : सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन, ऊपर तल्ले में वृद्ध आश्रम व नीचे अस्पताल चलेगा

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की बांकीशोल पंचायत स्थित बाकुलचंदा गांव में लंबे समय से बंद पीएचसी भवन में वृद्ध आश्रम शुकू किया गया. हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की पहल पर शनिवार को गरीब-असहाय लोगों के लिए ‘निर्वाण टू’ नाम का वृद्ध आश्रम का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन साहिर पाल ने फीता काटकर किया. सीएस साहिर पाल ने कहा कि डुमरिया प्रखंड के बेसहारों के लिए केंद्र सहारा होगा. आज कई परिवारों में वृद्ध माता-पिता की सेवा नहीं होती है. यहां तक कि खाना भी नहीं देते हैं. यह दुर्भाग्य जनक है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाकुलचंदा पीएचसी भवन इतना सुंदर होने के बावजूद उपयोग में नहीं था. निर्माण के समय मैं यहां आया था. तब लग रहा था कि बनने से गरीबों को राहत मिलेगी. यहां ऊपरी तल्ला में हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की ओर आश्रम संचालित होगा.

प्रखंड में पहला केंद्र शुरू हुआ:

डुमरिया प्रखंड में निराश्रित बुजुर्गों के लिए यह पहला केंद्र है. बाकुलचंदा पीएचसी भवन के ऊपर तल्ले पर केंद्र चलेगा. मौके पर बांकीशोल पंचायत के मुखिया सरस्वती बास्के, संस्था के प्रवीण श्रीवास्तव, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, आरसीएच डॉ रंजीत पंडा, डॉ राजीव लोचन महतो, प्रभारी चिकित्सक डॉ पराव माझी, डॉ कल्याण महतो, डॉ सुमित साहा, डॉ सुजीत झा, उपप्रमुख चैतन मुर्मू, पंसस हरक्युलस तियु, अर्जुन मुर्मू, दुर्योधन नायेक, काजमान सिंह सरदार व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

भवन में सीएचसी स्वास्थ्य सेवा भी देगी : सीएस

सीएस ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा नीचे सीएचसी की ओर से स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जायेगा. हमारे स्टाफ सेवा देंगे. डॉक्टर समय पर सेवा देंगे. यहां वरिष्ठ नागरिक व बुजुर्गों के लिए निःस्वार्थ व निःशुल्क आवास, वस्त्र, भोजन व देखभाल की समुचित व्यवस्था रहेगी. यह संस्थान झारखंड सरकार, सम्राट सिनेमैटिक्स व टाटा वर्कर्स यूनियन की सहयोग से संचालित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel