गुड़ाबांदा.
गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के बालिजुड़ी गांव स्थित पड़िया टोला में सोमवार की रात हाथी के हमले में सरोज पाल (45) की मौत हो गयी. सरोज पाल बैंक ऑफ इंडिया की ज्वालकाटा शाखा में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात बालिजुड़ी में एक दंतैल हाथी आ गया. हाथी नदी किनारे झाड़ियों में छिपा था. देर रात सरोज शौच के लिए नदी किनारे गया था. इस दौरान झाड़ियों से निकलकर हाथी ने उसपर अचानक हमला कर दिया. हाथी ने दौड़ाकर सरोज पाल के सीने में दांत गड़ा दिया. वहीं, पैर से कुचल दिया. वहां, मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचायी. इसके बाद शोर मचाकर हाथी को भगाया. तबतक सरोज की मौत हो चुकी थी. विदित हो कि विगत कई दिनों से एक हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है. स्वर्गछिड़ा में कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला किया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. जानकारी मुताबिक घटनास्थल पर वन विभाग टीम व गुड़ाबांदा पुलिस पहुंची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

