23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : इशानी को मिला अरुणा-सुबोध सिंह संगीत सम्मान

घाटशिला में संगीत प्रतिभा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

घाटशिला. घाटशिला में रविवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो द्वारा आयोजित संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ. एसएनएसवीएम घाटशिला की कक्षा 6 की छात्रा ईशानी दास को अरुणा- सुबोध सिंह संगीत प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार महतो और मुख्य अतिथि डॉ पीएन मिश्रा ने की. विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. समारोह की शुरुआत स्व अरुण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई. अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया.

दो वर्गों में बांटी गयी थी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में दो समूह बनाये गये थे. समूह ‘क’ (कक्षा 6 तक) और समूह ‘ख’ (कक्षा 12 तक) के 15 विद्यालयों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. समूह ‘क’ में प्रथम वेद प्रकाश पाठक (संत जोसेफ कॉन्वेंट), द्वितीय एड्रिजा दास और तृतीय दिहान विश्वास रहे. समूह ‘ख’ में प्रथम शायन घोष (एसएनएसवीएम), द्वितीय अंबिका कुमारी और तृतीय अनन्या मैती रही. निर्णायक मंडली में सरिता मिश्रा, संगीता मंडल और नीलिमा सरकार शामिल थी, जबकि प्रो मित्रेश्वर ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और मूल्यांकन प्रस्तुत किया. संचालन विजय कुमार सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता के बाद क्षेत्र के कलाकार रूपा हलधर, मो रियाज, प्रदीप पाल, सोमनाथ दे, बीएन सिंहदेव ने प्रस्तुति दी, जिससे बच्चे संगीत की बारीकियों से अवगत हुए. यह कार्यक्रम पिछले 13 वर्षों से हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel