पोटका.
पोटका की हेंसलबिल पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाहातु में शनिवार को शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार के अनुज भरत सरदार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस केवल शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देने का अवसर नहीं है, बल्कि यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि शिक्षक जीवन में अनुशासन, संस्कार और सही दिशा देने वाले मार्गदर्शक होते हैं. वे अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं. समारोह में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
इस वर्ष विद्यालय के सभी 58 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए थे. उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, शिक्षक, दिलीप सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

