घाटशिला.
मऊभंडार स्थित आइसीसी वर्कर्स अस्पताल परिसर में बुधवार को ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ अभियान के तहत 10 टीबी मरीजों को छह माह के लिए पोषण किट वितरण किया गया. कार्यक्रम एचसीएल/आइसीसी और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से हुआ. मुख्य अतिथि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश केसरी, एचसीएल के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी, चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ निधि एस, डॉ डीडी बर्मन ने मरीजों के बीच किट वितरण किया. डॉ ओम प्रकाश केसरी ने कहा कि समय रहते लक्षण को पहचानें और जांच करायें. सरकार की योजना है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जाये. सरकार निःशुल्क जांच और इलाज उपलब्ध करा रही है. इलाज के दौरान हर माह 1000 की आर्थिक सहायता भी दी जाती है, ताकि मरीज पोषण का ध्यान रख सकें. इसमें समाज का सहयोग जरूरी है. एचसीएल जैसे संस्थानों का योगदान सराहनीय है.एचसीएल स्वस्थ समाज के लिए प्रतिबद्ध
इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि एचसीएल सदैव समाज के स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है. डॉ आरएन सोरेन ने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो टीबी जैसी बीमारियों से बचाव संभव है. मौके पर दीपक श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, विद्युत मजूमदार, मृणाल कांति हेमंत, दुर्गा प्रसाद पानी व अमृतान साहू समेत अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

