घाटशिला. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. युवा कवि डॉ प्रसेनजीत कर्मकार की काव्य-संग्रह इकोज ऑफ लाइफ पर विद्यार्थियों ने समीक्षा प्रस्तुत की. शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह पुस्तक जीवन की विविध भावनाओं और अवस्थाओं का प्रतिबिंब है. निर्णायक मंडली में सायोनी दास, अनिंदिता दे और सुजाता वर्मा शामिल थी. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कविता-संग्रह के भाव, शैली, सामाजिक संदेश और रचनात्मकता पर आधारित विश्लेषण प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रबंधक सह प्रभारी प्राचार्य ने इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों के बौद्धिक और सृजनात्मक विकास के लिए आवश्यक बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक, सह शैक्षिक प्रभारी नीलिमा सरकार और प्रबीर सरकार की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

