घाटशिला. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को मऊभंडार कॉपर क्लब में आइसीसी/एचसीएल के कार्यपालक निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. मौके पर पौधरोपण किया गया. योग को स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र बताया गया. योग हमारे मन व मस्तिष्क को मजबूत बनाता है. जीवन में संतुलन, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. मौके पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, दीपक श्रीवास्तव, डॉ डीडी बर्मन, जनेश प्रसाद मिश्रा, एमजे खान, अनिल गुप्ता, एनएस जांगड़े, संपत सांगी, बब्बन तिवारी, योगेश कंसल, कमलेश कुमार, अर्जुन लोहरा, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, एनके राय, सुमित एक्का, प्रशांत कुमार, रविशंकर चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.
पतंजलि योग समिति
पतंजलि योग समिति घाटशिला ने मऊभंडार ए ब्लॉक स्थित ग्रेन स्टोर में योगाभ्यास महोत्सव का आयोजन किया. योग प्रभारी चिन्मय कुमार बेरा ने योग कराया. योग शिक्षक सूरज प्रसाद प्रजापति ने शांति पाठ करवाया. मौके पर संगठन मंत्री प्रताप चंद्र अधिकारी, भाजपा नेता लखन मार्डी, गीता मुर्मू, समाजसेवी, पर्यावरण संरक्षक, शिक्षाविद, राजनेता सहित लगभग 120 योग साधकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सूरज प्रसाद प्रजापति, प्रताप चंद्र अधिकारी, चरणजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों ने किया. यह आयोजन हरिद्वार शांतिकुंज के वरिष्ठ योग गुरु ईश्वरी प्रसाद प्रजापति के मार्गदर्शन में हुआ.घाटशिला प्रखंड
घाटशिला प्रखंड में कर्मियों ने योग दिवस योग किया. इसमें बीडीओ, कनीय अभियंता समेत सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.अनुमंडल अस्पताल
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में प्रशिक्षक डॉ नमिता झा ने डॉ रजनीश कौर, मयंक सिंह, प्रीति देवगम, स्वीटी कुमारी, बिमल महतो आदि को योग कराया.ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट
दाहीगोड़ा स्थित ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने योग किया. सुभाष भगत और शिल्पी सरकार ने योग का महत्शाव बताया.डिवाइन कॉन्वेंट
दाहीगोड़ा स्थित डिवाइन कॉन्वेंट सक्सेस एकेडमी में योग हुआ. प्रधानाचार्य एम महापात्र ने छात्रों और शिक्षकों को योग के महत्व बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

