18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद हो, वरना भूख हड़ताल करेंगे

घाटशिला कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

घाटशिला. अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई बंद करने से विद्यार्थियों में आक्रोश है. मंगलवार को घाटशिला कॉलेज में छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. इसके पश्चात इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज गेट पर एकत्र हुए.

राज्य सरकार के फैसले को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. इसवर्ष घाटशिला महाविद्यालय में इंटर के 1050 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. छात्रों का कहना है कि सत्र के बीच में पढ़ाई बंद करना अव्यवहारिक है. यह गरीब व ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए भारी परेशानी का कारण बनेगा. सरकार से मांग है कि कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई यथावत जारी रखी जाये. 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाये. नयी शिक्षा नीति को लागू करते समय छात्रों की सुविधा संरचना और संसाधनों की समुचित ध्यान रखा जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर विवेक महापात्रा, सुजीत जाना, दुलाल हेंब्रम, सुबोध कुमार मलाली, प्रदीप यादव, ग्लोरी हांसदा, सोहागी मार्डी समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.

चार उवि को प्लस टू का दर्जा देने का प्रस्ताव

धालभूमगढ़ प्रखंड के उच्च विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय को चिह्नित कर प्लस टू में उत्क्रमित करने के लिए मंगलवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. यहां स्कूलों के पोषक क्षेत्र, छात्र-छात्राओं की संख्या, दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर चार विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव जिला के पास भेजा गया. दरअसल, डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करने के निर्णय के बाद सरकार ने प्रखंडों में उच्च विद्यालयों को अपग्रेड कर इंटर की पढ़ाई शुरू करवाने का निर्देश दिया है. बैठक में कहा गया कि प्लस टू में अपग्रेड करने के साथ विद्यालयों में आधारभूत संरचना, भवन, क्लासरूम व शिक्षकों की संख्या बढ़ानी होगी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने चार विद्यालयों के नाम पर प्रस्ताव भेजने पर सहमति जतायी. बैठक में बीडीओ बबली कुमारी, अंचल अधिकारी समीर कच्छप, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन हांसदा, प्रमुख देवला हांसदा, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, बीइओ अनीता सिन्हा, बीपीओ रीना कास्त व नीरद वरण पात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel