Gas Leak in Jharkhand | बहरागोड़ा, देवेंद्र: झारखंड के बहरागोड़ा प्रखंड के पास एनएच 49 पर खड़े एक टैंकर से गैस लीक हो रही है. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. अब तक पता नहीं चल सका है कि गैस जहरीली है या नहीं. फिलहाल, गैस लीक वाले रास्ते को बंद कर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद है. गैस लीक होने के कारण एनएच 49 पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो चुका है.
टैंकर के आसपास का इलाका बंद
जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारखंड ओडिशा के समांतर का इलाके में गैस लीक की घटना सामने आयी है. बताया गया कि बहरागोड़ा के पास एनएच 49 पर रिलायंस पंप से 300 मीटर दूर पर एक टैंकर खड़ा है, जिससे गैस लीक हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही बहरागोड़ा थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों सुबह से ही बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रशासन ने रखा सुरक्षा का ध्यान
इधर, स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओडिशा और झारखंड के रास्ते को प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया है. टैंकर से कौन सी गैस का रिसाव हो रहा है. इसका पता लगाने के लिए ओडिशा के बालेश्वर से एक्सपर्ट को बुलाया गया है. उनके जांच करने के बाद ही पुष्टि हो पाएगा कि यह गैस जहरीली है या सामान्य है.
हादसे का शिकार हुआ टैंकर
फिलहाल, प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंतजाम रखा गया है, ताकि विपरीत परिस्थितियों से बचा जा सके. ट्रैंकर के चालक ने बताया कि गैस टैंकर मथुरा से आ रहा है. बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे दुर्घटना का शिकार होने की वजह से टैंकर को नुकसान हुआ, जिस कारण गैस लीक हो रहा है.
इसे भी पढ़ें Rain in Ranchi: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय, रांची के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश
जिला प्रशासन अलर्ट
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने तुरंत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग कर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. साथ ही एहतियात के तौर पर एनएच 49 पर गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती,अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल की 3 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ी, कई ट्रेनें रद्द
झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार
Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान

