चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के अंधारिया में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समारोह में बहरागोड़ा विस के विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में भी युवाओं के भविष्य का निर्माण संभव है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. यह हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाती है. विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सुनीता देवदूत सोरेन ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. फाइनल मुकाबले में सोरेन स्पोर्टिंग चापड़ी ने मुंडा फुटबॉल क्लब सोनाहातु को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर मुखिया मोहन सोरेन, जन्मेजय महतो, बबलू हेंब्रम, सरकार किस्कू, नवीन हेंब्रम, दिकू हेंब्रम, श्याम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

