28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : डुमरिया के भीतरआमदा में मलेरिया का कहर, सबर परिवार के छह लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले

भीतरआमदा गांव की ही 6 साल की सुकुरमनी सबर व 2 साल की राजमनी सबर ब्रेन मलेरिया से ग्रसित हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के भीतरआमदा गांव में एक बार फिर से मलेरिया का कहर दिखने लगा है. यहां के आठ सबर मलेरिया पीएफआर से ग्रसित हैं. बुधवार की शाम एक ही परिवार के 6 सदस्य बुखार की शिकायत लेकर डुमरिया सीएचसी एंबुलेंस से पहुंचे. जांच में सभी मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. जिसमें 6 माह की कांदरी सबर, छोटो सबर (3 साल), रासो सबर (5 साल), मारसो सबर (7 साल), फागू सबर (37) व एक महिला भाभी सबर (32 साल) शामिल हैं. चारों बच्चे फागू व भाभी सबर के हैं. भीतरआमदा गांव की ही 6 साल की सुकुरमनी सबर व 2 साल की राजमनी सबर ब्रेन मलेरिया से ग्रसित हैं.

तीन ग्रामीण ब्रेन मलेरिया से ग्रसित

सबरों का इलाज कर रहे सीएचसी के चिकित्सक डॉ कल्याण महतो ने बताया कि सभी सबर मलेरिया से ग्रसित हैं. इसमें से तीन ब्रेन मलेरिया से ग्रसित हैं. बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा. इसके अलावे भीतरआमदा गांव की रानी टुडू (18) भी मलेरिया से ग्रसित है. उसे भी परिजन बुधवार को सीएचसी में भर्ती कराये. भीतरआमदा मलेरिया जोन में आता है. पारूलिया गांव के वासो टुडू (7) व भीतरचाकड़ी गांव के सीधी बांडरा (20) भी मलेरिया से ग्रसित हैं.

बुखार की शिकायत होने पर सीएचसी जाकर जांच कराएं : डॉ कल्याण

डॉ कल्याण महतो ने लोगों से अपील की है कि बुखार की शिकायत होने पर सीएचसी पहुंचे. यहां जांच के अलावे मुफ्त में इलाज भी होगा. भीतरआमदा गांव में अभी भी अगर सही से जांच हो तो कई और लोग मलेरिया से ग्रसित पाये जायेंगे. डुमरिया प्रखंड के भीतरआमदा और माड़ोतोलिया गांव के अलावे कई गांव मलेरिया जोन में आते हैं. विभाग को इन गांवों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है.

कस्तूरबा की 65 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच, रसोइया मिली मलेरिया पीड़ित

डुमरिया सीएचसी की टीम डुमरिया प्रखंड के हांड़दा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची और छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की. सीएचसी के चिकित्सक सुमित साह ने टीम के साथ जांच की. उन्होंने बताया कि कुछ 65 छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया. एक छात्रा की आंख में परेशानी है. उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. एक साधारण बुखार से पीड़ित थी, उसे दवा दी गयी. बाकी सभी स्वस्थ्य पाये गये. स्कूल की कूक मलेरिया पॉजिटिव पायी गयी. डॉ सुमित साह ने कहा कि सभी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, गर्मी में अधिक पानी पीने के लिये कहा गया है. उन्होंने कहा परेशानी होने पर सीएचसी को सूचित करें.

डुमरिया : सर्विलांस टीम ने चिकनपॉक्स पीड़ित की जांच की

डुमरिया प्रखंड में फैल रहे चिकन पॉक्स को लेकर बुधवार को भी सर्विलांस विभाग की टीम एक बार फिर मंदा व बारूघुटु गांव में घर- घर जाकर चिकन पॉक्स की मरीजों की जांच की. टीम के साथ मुंबई से आये महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ अबी रॉबिनसन थे. टीम को जांच में 34 मरीज चिकेन पॉक्स से ग्रसित मरीज मिले. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मरीज पुराने हैं. यानी लगभग आठ नौ दिन बीत गये हैं और सभी स्वस्थ्य होने लगे हैं. इनमें छोटे-छोटे भी बच्चे भी शामिल हैं. चिकित्सकों ने ग्रामीणों से साफ-सफाई पर ध्यान देने, पीड़ित को घर से न निकलने, उसे जहां तक हो सके आइसोलेशन में रखने, तबीयत बिगड़ने या स्थिति में सुधार नहीं होने पर सीएचसी में भर्ती कराने की सलाह दी. मालूम हो कि जिला की टीम इसके पूर्व 10 मार्च को इसी गांव के दौरे में आयी थी. इस बार सलाहकार के साथ 18 मार्च को भी टीम गांव आयी. मौके पर महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ अशद, सुशील तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel