मुसाबनी. दुर्गा पूजा को देखते हुए एसडीओ सुनील चंद्र के नेतृत्व में प्रशासन ने मुसाबनी बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया. जेसीबी से कूड़ा-कर्कट की सफाई की गयी. मौके पर एसडीओ ने स्टैंड के दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपनी दुकानों के समक्ष कूड़ेदान में कूड़ा डालें. कूड़े का निष्पादन की व्यवस्था करें. प्रशासन की ओर से कूड़ेदान की व्यवस्था की जायेगी. एसडीओ ने बीडीओ अदिति गुप्ता को बस स्टैंड के होटल व फल दुकानों के समक्ष कूड़ेदान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग करना होगा, तब सफाई अभियान सफल होगा. एसडीओ ने यूसीआइएल प्रबंधन को मुसाबनी बाजार व बस स्टैंड की सफाई में सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह. अंचल के राजस्व कर्मचारी शरद कुमार बेरा, सत्या तिवारी, अर्जुन माडी, मो. झुरू आदि उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा में गंदगी के कारण लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन आगे भी सफाई अभियान चलायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

