डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के भीतरआमदा गांव के लोग मलेरिया से त्राहिमाम कर रहे हैं. यह गांव मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित है. भीतरआमदा गांव में मलेरिया के सिमटम नहीं होने के बावजूद जांच में यहां मलेरिया पॉजिटिव निकलता है. मलेरिया ग्रसित सात सबरों को गुरुवार को डुमरिया सीएचसी से एमजीएम रेफर किया गया. मलेरिया से ग्रसित लोगों में शिबू सबर के 10 वर्षीय पुत्र छोगरा सबर, 5 वर्षीय पुत्री सुगनी सबर, 6 वर्षीय राजीन सबर तथा भागो सबर की पत्नी 18 वर्षीय सुकुल सबर, भागो सबर की 6 वर्षीय पुत्र छोगरा सबर, 3 वर्षीय पुत्र जनता सबर तथा दो वर्षीय पुत्र राजा सबर शामिल है. दो सबर परिवार के सात सदस्य मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. सातों सबर को डुमरिया सीएचसी में प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. इन सभी का इलाज डुमरिया सीएचसी की महिला चिकित्सक डॉ सुषमा हांसदा ने की. उन्होंने प्रारंभिक इलाज कर सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. डुमरिया के मलेरिया जोन गांवों में दवा का छिड़काव नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

