35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : घाटशिला में वरिष्ठ नागरिकों की पैदल चाल प्रतियोगिता कल

राजस्टेट मैदान में पुरुष व महिलाओं के कई समूह बनाये गये, पुरुषों में 60 व ऊपर और महिलाओं में 55 वर्ष व ऊपर के लोग शामिल होंगे

घाटशिला. अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में लगातार चौथे साल पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित होगी. उक्त आयोजन दो मार्च को घाटशिला के राजस्टेट मैदान में होगा. प्रतियोगिता में 60 वर्ष और उससे ऊपर के पुरुष तथा 55 वर्ष और उससे ऊपर की महिलाएं भाग ले सकती हैं. 60 से 65 वर्ष की उम्र के पुरुषों की प्रतियोगिता सर्कस मैदान (घाटशिला) में प्रातः 6 बजे शुरू होगी, जो चलकर राजस्टेट मैदान तक जायेंगे. प्रतियोगिता के लिए पुरुषों के 6 समूह और महिलाओं के लिए 4 समूह बने हैं. सभी समूह में सर्वोत्तम तीन प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. पुरुष विजेताओं को सर युग पासवान चिर यौवन सम्मान और महिला विजेताओं को लक्ष्मी देवी चिर यौवन सम्मान- 2025 दिया जायेगा.

आयोजन समिति ने तैयारियों का जायजा लिया

आयोजन समिति ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया. समिति में अभियान के साथ राजस्टेट क्लब, अंकुर क्लब राजस्टेट भी सहयोगी भूमिका में रहेगी. इनमें प्रो मित्रेश्वर, प्रो सुबोध कुमार सिंह, निर्मल बंसल, ब्रज किशोर दास, विजय सिन्हा, अनीता अग्रवाल, साधना पाल, साधुचरण पाल, राकेश शर्मा, प्रताप कुमार अधिकारी, विनीत बंसल, काशीनाथ नमाता, दीपांकर दत्ता, आकाश नमाता, इंदल पासवान आदि लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें