गालूडीह. शिक्षा विभाग के निर्देश पर गालूडीह क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में शनिवार को 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. मौके पर बच्चों को नियमित योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने को प्रेरित किया गया. एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के थीम पर आधारित अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन उमवि धातकीडीह, उवि महुलिया, आदर्श मवि, मवि बराज कॉलोनी, उमवि चंद्ररेखा, मवि चोड़िंदा, प्रावि देवली, आयुष आरोग्य मंदिर एवं व अन्य विद्यालयों प्रतिष्ठानों में किया गया. उमवि धातकीडीह में युवा योग गुरु पवन कुमार भगत ने बच्चों और शिक्षकों को सामूहिक योगाभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास जरूरी है. उन्होंने बच्चों को कई योगाभ्यास कराये. प्रभारी प्रधानाध्यापक साजिद अहमद ने भी कई योगाभ्यास के लिए बच्चों को प्रेरित किया. इस दौरान साहिल हांसदा, लाल मोहन हांसदा, इशांत सोरेन, सुष्मिता मुर्मू व निर्मला मुर्मू को विद्यालय स्तरीय योग मित्र के रूप में चयनित किया गया, जो बच्चों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर पंसस शीला गोप, मिड डे मील प्रभारी डोमन गोप, शिक्षक निखिल रंजन धावड़िया, सिनगो सोरेन, मोमिता मुर्मू, सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार समेत 150 स्कूली बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

