29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : चाकुलिया नगर पंचायत की पांच पीडीएस दुकानों का एसडीओ ने किया निरीक्षण, दुकान में बिजली व सूचना बोर्ड गायब, दुकानदार को फटकारा

दो दिनों में कमियां दूर करें, अन्यथा एमओ व राशन डीलर पर कार्रवाई, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र की पांच जनवितरण प्रणाली का घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र ने औचक निरीक्षण किया. शनिवार को उन्होंने नौशाद अंसारी, सोनू मल्लिक, मदन अग्रवाल, मदन महतो एवं अमर मल्लिक की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, राशन कार्डधारियों द्वारा खाद्यान्न का उठाव, स्टॉक में खाद्यान्न की स्थिति, आधार सीडिंग आदि की जांच की गयी. साथ पीडीएस दुकान के माध्यम से वितरित की जाने वाली अन्य सामग्रियों के वितरण की अद्यतन स्थिति की जांच की गयी. उन्होंने राशन डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध हो, साथ ही सभी लाभुकों को बिना किसी कटौती के खाद्यान्न मिले.

चाकुलिया मुस्लिम बस्ती स्थित नौशाद अंसारी की दुकान में जांच के दौरान उन्होंने पाया कि दुकान में बिजली नहीं थी. दुकान के बाहर सूचना बोर्ड भी नहीं लगा था, जिसे लेकर राशन दुकानदार को फटकार लगायी. निर्देश दिया गया कि दो दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा राशन डीलर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी नपेंगे. क्षेत्र भ्रमण के बाद सभी नोडल पदाधिकारियों को जांच प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित कर दिया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरती मुंडा, सीओ नवीन पूर्ति, नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डुमरिया : डीलरों को पांच दिनों में शत प्रतिशत राशन वितरण का निर्देश

जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) सलमान जाफर ने शनिवार को डुमरिया प्रखंड के कई राशन दुकानों की जांच की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ डुमरिया के बीडीओ सह प्रभारी एमओ निलेश कुमार मुर्मू थे. डीएसओ ने कासमार गांव के पंकजिनी कालिंदी, कोलाबाड़िया गांव के बाबलू सोरेन की राशन दुकान, सातबाखरा गांव के दुखुराम मुर्मू की राशन दुकान, नरसिंहबहाल गांव के सुनील महतो की राशन दुकान और नुनिया गांव के महिला समूह की राशन दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान क्रम सभी दुकानों में अनियमितता पायी गयी. किसी दुकानदार ने फरवरी माह में सौ फीसदी (सभी कार्डधारियों को) राशन का वितरण नहीं किया था. दुकानदारों को पांच दिन के अंदर बकाया राशन वितरण की हिदायत दी गयी. इसके बाद कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें