धालभूमगढ़.
बेतझरिया स्थित स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ ग्रीन डे मनाया गया. विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुब्रतो विश्वास के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जीवन में हरियाली का महत्व समझाना था. डॉ. सुब्रतो विश्वास ने कहा कि ग्रीन डे मनाने से विद्यार्थियों में पेड़-पौधों और पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ती है, जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक हरे रंग की पोशाक पहनकर आये थे. कक्षाओं और गलियारों को हरे गुब्बारे, रिबन और चार्ट से सजाया गया था. बच्चे पौधे, पत्ते, फल, सब्जियां और खिलौने लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए. छोटे बच्चे हरियाली पर कविता और नारे प्रस्तुत कर अपनी भावना प्रकट कर रहे थे. विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रेया, मोनिका, बबीता और उपासना ने विद्यार्थियों को बताया कि पेड़ हमें स्वच्छ हवा देते हैं और प्रदूषण कम करने में मदद करते हैं. विद्यालय के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी ने भी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. प्रधानाचार्य सुभाष रंजन दास ने बच्चों को संबोधित करते हुए हरे रंग को शांति और समृद्धि का प्रतीक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

