गालूडीह. घाटशिला प्रखंड में सबरों के नाम पर पीएम जनमन आवास निर्माण योजना में बिचौलिया हावी हैं. सबर लाभुकों के बैंक खाते में राशि आने पर बिचौलिया आवास बनाने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गये. ऐसे में आवास अधूरे पड़े हैं. सबर झोपड़ी में रहने को विवश हैं. यह देखने वाला कोई नहीं है. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी सबर बस्ती के सबरों का पक्का मकान का सपना अधूरा रह गया है. सरकारी स्तर पर आवास मिला, लेकिन बिचौलिया राशि लेकर फरार हो गये. सबर परिवार फूस की झोपड़ी में रहने को विवश हैं. सबरों ने बताया कि ठेकेदार ने आवास बनाने की बात कही. उसने पहली किस्त के 30 हजार रुपये ले लिए, लेकिन आवास के लिए सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया. हलुदबनी सबर बस्ती के ग्रामीण मंगली सबर, लाल सबर, जगन्नाथ सबर, चुना सबर, बुधेश्वर सबर, लादेन सबर, निनी सबर आदि ने बताया कि उनके नाम प्रधानमंत्री जनमन आवास स्वीकृत हुए थे. उनके खाते में पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये आये. ठेकेदार ने आवास बना देने का आश्वासन दिया. मकान के लिए जमीन पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया. जल्द मकान निर्माण की बात कहकर कुछ सबरों के पुराने मकान को तोड़वा दिया. वहीं सभी के खाते से पैसे लेकर फरार है. सबर लाभुक परेशान हैं. विभाग और प्रखंड के पदाधिकारी सबरों की समस्या पर मौन हैं. कमोवेश ऐसा हाल सभी सबर बस्ती दारीसाई, घुटिया, गुड़ाझोर का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

