चाकुलिया.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने 18 दिसंबर, 2025 को 235 नवनियुक्त सहायक आचार्यों का पदस्थापना जिले के विभिन्न स्कूलों में किया. चाकुलिया प्रखंड को कुल 24 शिक्षक मिले हैं. हालांकि, शिक्षकों की पदस्थापना में कोई मापदंड नजर नहीं आ रहा है. जो विद्यालय प्रतिनियोजित शिक्षक या एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं, वहां नये शिक्षक का पदस्थापित नहीं किया गया है. वहीं जहां पहले से दो शिक्षक कार्यरत हैं, वहां पदस्थापना किया गया है. चाकुलिया के कई स्कूल शिक्षक विहीन हो जाने के कारण प्रतिनियोजन में चल रहे हैं. प्रावि श्यामसुन्दरपुर ””””बी””””, प्रावि शानघाटी, प्रावि गड़गड़िया, मवि बनकाटी ऐसे कई उदाहरण हैं. इसी प्रकार प्रावि रघुनाथपुर पिछले 10 वर्षों से एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. बच्चों की संख्या लगभग 40 है. आज तक एक अन्य शिक्षक नहीं दिया गया. नये शिक्षकों की पदस्थापना ऐसे स्कूलों में कर दी गयी है, जहां महज 10 से 20 बच्चे हैं. पहले से वहां शिक्षक मौजूद हैं. इसे लेकर क्षेत्र में रोष है.अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक को दूसरे प्रखंड में पदस्थापित किया
जिला क्रमांक 1 के शिक्षक को अपने प्रखंड बहरागोड़ा में मौका न देकर डुमरिया प्रखंड में पदस्थापित किया गया है. जनवरी में सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षक को अपने प्रखंड बहरागोड़ा में मौका नहीं मिला है. किस नियम को अनुसरण कर पदस्थापना किया गया है, यह समझ से परे है.विभाग को शिक्षक विहीन व एकल शिक्षक वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध करा दी गयी थी. बावजूद यदि इस प्रकार की त्रुटि हुई है, तो मामले की जांच कर विभाग के वरीय पदाधिकारी का अवगत कराया जायेगा, ताकि इन समस्याओं को दूर किया जा सके. –
तेजिंदर कौर
, बीइइओ, चाकुलियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

