झारखंड सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह गुरुवार को पटमदा बीआरसी प्रांगण में मनाया गया. इस दौरान प्रखंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें वर्ग 6 से 8 व 9 से 12वीं के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान झारखंड के इतिहास, गौरव-गाथा, महापुरुष, आंदोलनकारियों व रजत जयंती वर्ष, समृद्ध विरासत, संस्कृति व झारखंड के सामान्य ज्ञान विषय पर क्विज का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में पटमदा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के परिणाम
वर्ग छह से आठ के चित्रांकन प्रतियोगिता में उउवि जोड़सा की श्रुति कुमारी प्रथम, क्विज में जोड़सा स्कूल की छात्रा रिंकू कुमारी प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में केजीबीवी पटमदा की श्रुति मिश्रा प्रथम रही. वहीं, वर्ग 9 से 12वीं के चित्रांकन प्रतियोगिता में केजीबीवी की प्रतिमा हांसदा प्रथम, क्विज में आदिवासी उवि बांगुड़दा की श्रुति महतो प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में प्लस टू आदिवासी उवि बांगुड़दा का छात्र किशोर प्रामाणिक प्रथम, कथा वाचन प्रतियोगिता में आदर्श मवि बांगूड़दा का कौशिक मिश्रा प्रथम, एकल गायन प्रतियोगिता में एसएस प्लस टू उवि पटमदा की छात्रा संगीता दास प्रथम रही. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 14 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बीइइओ प्रभाकर कुमार, बीआरपी अबनी मोहंती, बीपीओ शकुंतला महतो, श्यामपद गोप, सीआरपी अशोक कुमार महतो, सेवानिवृत सीआरपी रबी लायक द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुईला, राजेश कुमार, रवि नरेश प्रसाद, डॉ समीर कुमार, प्रबोध कुमार, महतो, राहुल कुमार, प्राण कृष्ण कुंभकार, रमेश तिवारी, महेश कुमार द्विवेदी, सुष्मिता खां आदि का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

